Breaking News

डीएम ने किया बूथ दिवस का शुभारम्भ

बहराइच. जिला चिकित्सालय बहराइच के परिसर में स्थापित बूथ पर जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने नवजात बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के बूथ दिवस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बूथ पर मौजूद शून्य से पांच वर्ष आयु तक के 31 बच्चों को दवा पिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरूण लाल ने बताया कि बूथ दिवस के दिन 2 अप्रैल को जनपद के कुल 1806 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष आयु के लगभग 782097 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।

पोलियो बूथ का उद्घाटन करने के पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों व चिकित्सको के जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई तथा जिला चिकित्सालय के स्टाफ की उपस्थिति का भी जायज़ा लिया। श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सफाई के इसी स्तर को बनाये रखें।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अधीक्षक डा0 डी.के. सिंह व डा0 मधु गैरोला, डी.आई.ओ डा0 अजीत चन्द्रा, एसएमओ डा0 संजीव, डीटीओ डा0 पवन कुमार, डा0 अनिल कुमार, डा0 पीके बांदिल, डीएचईआईओ सुनील सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मो. अबरार खान, युनिसेफ के प्रतिनिधि संतोष समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी बोले- रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने फर्रुखाबाद ...