- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, April 20, 2022
लखनऊ। रेलवे प्रशासन कि ओर से यात्री जनता की सुविधा हेतु 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस का संचलन नियमानुसार किया जायेगा।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/04/54-2.jpg)
लखनऊ जं.-नई दिल्ली-लखनऊ जं. तेजस एक्सप्रेस 04 मई, से 18 जुलाई, तक प्रत्येक मंगलवार के अतिरिक्त बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार सप्ताह में 06 दिन चलायी जायेगी।
यह गाड़ी 22 जुलाई, से पूर्व मे दी गयी सूचना के अनुसार सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार रविवार एवं सोमवार को पूर्ववत चलायी जायेगी।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी