Breaking News

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM नितीश बोले- दिख रहा सकारात्मक असर

बिहार में कोरोना महामारी की कड़ी तोड़ने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है। अब इसे राज्य सरकार ने 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी स्वयं सीएम नीतीश कुमार ने दी है। सीएम नितीश ने ट्वीट करते हुए बताया है कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा है कि, ‘आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।’ बता दें कि बिहार की नितीश कुमार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय से मिली फटकार के बाद राज्य में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लागू किया था।

इसकी मियाद शनिवार को समाप्त हो रही थी। अब सरकार ने इसे 10 और दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले घटने शुरू हो गए हैं। लेकिन हर दिन 10 हजार के आसपास सक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसी वजह से सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...