Breaking News

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे

लखनऊ/प्रयागराज। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा रविवार को महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे।

महाकुंभ का संदेश है पूरा देश एकजुट हो- नरेन्द्र मोदी

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे

नगर निगम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नगर निगम स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम देखा और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। शहर की एआई मॉनिटरिंग और समस्याओं का त्वरित निस्तारण होता देख निदेशक ने नगर निगम के कार्यों की प्रशंसा की और पूरी टीम को शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 70 किलोमीटर तक मुख्य सड़कों के दायरे को कवर करना काबिल-ए- तारीफ़ है। शहर में अतिक्रमण, सड़क किनारे पड़े कूड़े खराब स्ट्रीट लाइट, स्ट्रे एनिमल की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से की जा रही है। यह अपने आप में एक उपलब्धि है। इस दौरान नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने निदेशक बिनय झा को महाकुंभ-2025 का मोमेंटो भेंट किया।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे

महाकुम्भ की तैयारी संतोषजनक

निदेशक बिनय झा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम की ओर से प्रयागराज में स्थापित उत्तर प्रदेश का पहला सी एंड डी प्लांट देखने पहुंचे। साथ ही उन्होंने बसवारा स्थित लेगसी साइट का निरीक्षण भी किया और इस दौरान नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को स्वच्छता के साथ ही सुविधायें सुनिश्चित करने के लिए नवाचार किए जा रहे हैं। सैनिटेशन पर जबरदस्त ध्यान दिया गया है। महाकुम्भ को लेकर नगर निगम की ओर से जो भी काम किए जा रहे हैं वह संतोषजनक व सराहनीय हैं। बहुत अच्छा, कीप इट अप प्रयागराज।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 01 जनवरी 2025

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए कुछ नए अनुभवों से लाभ लेकर आएगा। आपके ...