गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरू जाने के लिए उड़ान भरने के क्रम में गो एयर का एक विमान आज पक्षी से टकरा गया जिससे इसके इंजन में आग लग गई पर इस दौरान इस पर सवार चालक दल के सदस्यों और यात्रियों समेत सभी 180 लोग सुरक्षित रहे।
हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि गो एयर की उड़ान संख्या जी 8 802 का विमान उड़ान भरने के क्रम एक पक्षी से टकरा गया जिसके इसके दाहिने इंजन में आग लग गयी। इसे तुरंत बुझा लिया गया और विमान को रनवे से हटा लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि बर्ड-हिट की घटना के मद्देनजर इस उड़ान के समय में बदलाव किया गया है।