Breaking News

गो एयर के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 180 यात्री

गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरू जाने के लिए उड़ान भरने के क्रम में गो एयर का एक विमान आज पक्षी से टकरा गया जिससे इसके इंजन में आग लग गई पर इस दौरान इस पर सवार चालक दल के सदस्यों और यात्रियों समेत सभी 180 लोग सुरक्षित रहे।

हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि गो एयर की उड़ान संख्या जी 8 802 का विमान उड़ान भरने के क्रम एक पक्षी से टकरा गया जिसके इसके दाहिने इंजन में आग लग गयी। इसे तुरंत बुझा लिया गया और विमान को रनवे से हटा लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि बर्ड-हिट की घटना के मद्देनजर इस उड़ान के समय में बदलाव किया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...