Breaking News

जम्मू विधानसभा चुनाव : बीजेपी बना सकती है गठबंधन की सरकार

जम्मू कश्मीर। भाजपा के महासचिव राम माधव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो चुनाव बाद कुछ सहयोगी दलों के साथ प्रदेश में स्थिर सरकार बनाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा,चुनाव पूर्व किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन होने की संभावना बेहद कम है।

पीएम मोदी चुनाव प्रचार की शुरुआत 3 फरवरी को

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सरकार बनाने के लिए हमें दूसरों के साथ हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं है। राम माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत 3 फरवरी को अपनी यहां की यात्रा के दौरान करेंगे।

चुनाव आयोग को तय करना

राम माधव ने कहा,लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे। भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार है। चुनाव आयोग को यह निर्णय लेना है कि दोनों चुनाव एक साथ होंगे अथवा अलग-अलग। मालूम होकि चुनाव आयोग ने बीते साल नवंबर में कहा था कि जम्मू कश्मीर में चुनाव अगले छह माह के भीतर होंगे।फिलहाल यहां राष्ट्रपति शासन लागू है।

घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी

कश्मीरी पंडितों को दोबारा यहां बसाने के बारे में पूछे जाने पर राम माधव ने कहाने कहा कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों की वापसी और उन्हें दोबारा बसाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। घाटी में स्थिति अनुकूल होने के बाद ही उसे लागू किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...