Breaking News

जल्द शुरू होगी ‘Dabangg-3’ की शूटिंग

नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म Dabangg-3 (दबंग-3) पर काम करने जा रहीं है। बतौर सोनाक्षी उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना घर वापसी जैसा होगा क्योंकि इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में आगाज किया था। सोनाक्षी ने क्रोम पिक्चर्स की 15वीं एनिवर्सरी और फिल्म ‘बधाई हो’ की सफलता की पार्टी के मौके पर यह बात मीडिया से कही।

सोनाक्षी ने ‘दबंग’ से 2010 में अभिनय की दुनिया में

मालूम हो,सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान अभिनीत ‘दबंग’ से वर्ष 2010 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म की शूटिंग का जिक्र करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि दबंग-3′ की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

Dabangg-3 का निर्माण अरबाज खान और निर्देशन प्रभुदेवा

उन्होंने कहा ‘दबंग’ और ‘दबंग-2’ की रिलीज के बाद हमने लंबा अंतराल लिया। अब हम ‘दबंग-3’ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। मैंने ‘दबंग’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी,तो यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। इसलिए इस फिल्म को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। फिल्म ‘दबंग-3’ का निर्माण अरबाज खान और निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मौनी रॉय लेकर आ रही हैं ‘प्यार’ और ‘प्रलय’ का अनोखा संगम

टीवी के छोटे पर्दे से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली ...