Breaking News

वीडियो जर्नलिस्ट Late Santosh Gupta को लखनऊ उपजा ने दी श्रद्धाजंलि

लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (सम्बद्ध यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन) ने अपने 28 बी दारूलशफा (पुराना विधायक निवास) स्थित प्रांतीय कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन का किया। उपजा कार्यालय में आयोजित शोक सभा के दौरान स्वदेश न्यूज चैनल में बतौर वीडियो जर्नलिस्ट रहे स्व. संतोष गुप्ता (Late Santosh Gupta) के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित पत्रकार साथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

संतोष का असमय जाना हम सबके लिए दु:खद : शबी हैदर

इस दौरान स्वदेश न्यूज के ब्यूरो चीफ शबी हैदर ने स्व. संतोष को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा वो हम सभी के प्रिय थे। उनका असमय जाना हम सबके लिए दु:खद है। उनके वरिष्ठ सहयोगी के रूप में कार्यरत विशेष संवाददाता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा,वो अपने स्वाभाव के अनुरूप हमेशा हर किसी के साथ खडे़ रहते थे। उन्होंने दिवंगत परिवार की आर्थिक मदद के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

सरकार से सहयोग मांगा जाएगा : संरक्षक मंडल

उपजा के संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि उनके परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए सरकार से सहयोग मांगा जाएगा। उपजा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लखनऊ इकाई के उपाध्यक्ष अनुपम चौहान ने कहा संगठन स्तर पर परिजनों के लिए जो भी सम्भव होगा मदद की जाएगी।

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन

लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह, उपाध्यक्ष एसवी सिंह, महामंत्री आशीष मौर्य, मंत्री पदमाकर पांडेय “पदम्”, कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी जायसवाल, के.के. सिंह, अनूप चौधरी, संतोष सिंह, धनजंय सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, टी.के. शर्मा, सतीश द्विवेदी, अनुज दीक्षित, फोटो जर्नलिस्ट टीटू शर्मा व ए.के. चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर स्व. संतोष गुप्ता की आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना की।

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...