हैदराबाद। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और तेलंगाना की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा सिंह (MLA T Raja Singh) को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ऐसे में खतरे को भांपते हुए पुलिस ने उन्हें बुलेटप्रूफ वाहन और सरकारी सुरक्षा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि हाल ही में टी राजा ने केंद्र सरकार से औरंगजेब के मकबरे के रखरखाव पर हुए खर्च की विस्तृत जानकारी मांगी थी। साथ ही मकबरे पर होने वाले खर्च को तत्काल रोकने की मांग की थी।
आधी आबादी को दिया जा रहा है पूरा अधिकार : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
जान से मारे जाने की धमकियों के बीच, पुलिस ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर विधायक से कहा कि आपको लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। यह देखा गया है कि आप अक्सर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के आवास और कार्यालय से बाहर निकल रहे हैं और लोगों के बीच घूम रहे हैं। यह आपके जीवन और सुरक्षा के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
एक अधिकारी बताया कि विधायक की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल करने और आवंटित (1+4) सुरक्षाकर्मियों का उपयोग करने के लिए कहा गया है। जिससे कि किसी भी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा, यह सुरक्षा उपायों के तहत एक नियमित अलर्ट है।
औरंगजेब के मकबरे पर होने वाले खर्च को रोकने की थी मांग
गौरतलब है कि टी राजा सिंह ने हाल ही में केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। इस पत्र में टी राजा सिंह ने मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे के रखरखाव पर हुए खर्च की विस्तृत जानकारी मांगी थी। साथ ही भाजपा विधायक ने औरंगजेब के मकबरे पर होने वाले खर्च को तत्काल रोकने की मांग की थी।
औरंगजेब को लेकर गरमाई हुई है सियासत
गौरतलब है कि इन दिनों देश में खासकर महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में टिप्पणी की। उन्होंने कहा था कि सभी लोग चाहते हैं कि मुगल शासक औरंगजेब का मकबरा हटाया जाए, लेकिन इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत ही करना होगा। उन्होंने कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस स्थल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संरक्षण में रखा था, इसलिए इसे हटाने के लिए कानून के दायरे में रहकर काम करना जरूरी होगा।