कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा’ (Film Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) की रिलीज डेट का एलान हो गया है। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। हालांकि यह फिल्म जल्द ही नहीं रिलीज होगी। इस फिल्म को करण जौहर ने अगले साल वैलेंटाइन डे के लिए बनाया था। कार्तिक आर्यन के पास कई फिल्में हैं।
‘मैं पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं’, 1 मई को रितेश देशमुख के घर रेड डालेंगे अजय देवगन
वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा’ फिल्म के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बताया है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दूसरा मौका है जब समीर विध्वांस कार्तिक आर्यन के साथ अपनी फिल्म बना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कार्तिक और कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा फिल्म बनाई थी।
फर्स्ट लुक में बेहतरीन डॉयलॉग
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरा’ फिल्म का जब से एलान हुआ है तब से ही फैंस के बीच चर्चा है कि कार्तिक एक बार फिर छाने वाले हैं। इस फिल्म के पहले लुक वीडियो में कार्तिक आर्यन को कहते हुए सुना जा सकता है “मेरी पहली तीन गर्लफ्रेंड तो मुझे छोड़कर चली गईं हैं लेकिन मैं चौथी वाली को नहीं जाने दूंगा।” इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी एक्ट्रेस होगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है।