Breaking News

भाजपा सांसद बृजभूषण का बड़ा बयान, कहा 2014 में ही राजनीति से लेने वाला था संन्यास मगर…

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगे हैं। हालांकि, वह लगातार इस तरह के दावों को झूठा बताते रहे हैं। इस बीच, उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2024 में कांग्रेस की सरकार आते ही एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल कर दिया जायेगा- शाहनवाज़ आलम

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)

बृजभूषण ने रविवार को कहा कि वह 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेना चाहते थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं 2014 में राजनीति से संन्यास लेने वाला था। मगर, तब लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने मुझसे ऐसा न करने की अपील की। इसे देखते हुए मैंने अपना मन बदल लिया।’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने नार्को टेस्ट कराने की चुनौती को सोमवार को स्वीकार कर लिया। बजरंग ने कहा, ‘हम नार्को टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हैं लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि बृजभूषण सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में परीक्षण का सामना करें जिसका कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हो।’

2024 के लोकसभा चुनाव में बाबा का बुलडोज़र बीजेपी के लिए प्रशस्त करेगा दिल्ली का रास्ता

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के साथ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे बजरंग ने कहा, ‘हम यह देखना चाहेंगे कि क्या सवाल किए जा रहे हैं। उन्होंने मेरा और विनेश का नार्को टेस्ट करवाने के लिए कहा है, लेकिन हम दो ही क्यों उन सभी लड़कियों का भी नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए जिन्होंने शिकायत दर्ज की है।’

यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपों को लेकर बात अब नार्को टेस्ट (narco test) पर आ चुकी है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए अपना नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए। यूपी की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में अपने पिता का यह संदेश टैग किया।

इसमें लिखा है, ‘मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट (Polygraph Test or Lie Detector Test) करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Vinesh Phogat and Bajrang Punia) का भी यह टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान (Wrestler) अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।’

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...