Breaking News

मेघालय में भी सरकार बनाने को तैयार BJP

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और नागालैंड के बाद अब मेघालय में भी BJP सरकार बनाने के मूड में है। नागालैंड में अब हालांकि बीजेपी में दो सीटें ही हासिल की हैं। सूत्रों के अनुसार मेघालय में बीजेपी के साथ एनपीपी, यूडीपी और एचएसपीडीपी के 29 विधायकों की लिस्ट के साथ शाम तक राज्यपाल से मिल सकते हैं। इस पूरे आंकड़े को मिला दिया जाए तो 29 हो जाता है। जो कि बहुमत से एक कम है।

  • बहुमत के लिए 30 सीटें चाहिए।
  • इसके लिए शाम तक अधिकारिक घोषणा हो सकती है।
  • बीजेपी सूत्रों ने कहा कि कल शपथ ग्रहण हो सकता है।
  • एनपीपी के नेता कोनरेड संगमा मेघालय के अगले सीएम हो सकते हैं।

BJP को बहुमत के लिए सीटों के आंकड़े

वहीं अगर सीटों के आंकड़ों पर बात करें तो बीजेपी के पास दो, यूडीपी के पास 6, एचएसपीडीपी के पास 2, पीडीएफ के पास चार सीटें हैं।

  • इसके साथ एक निर्दलीय सैमुएल ने भी समर्थन की मंजूरी दी है।
  • वहीं ये आंकड़ा 34 के ऊपर पहुंचता है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...