Breaking News

पीएम को भेंट की गई गुलाबी मीनाकारी के कमल में शंख और कामधेनु गाय, इन शिल्पियों ने किया था तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन और करखियांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलाबी मीनाकारी के कमल में शंख और कामधेनु गाय भेंट की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री का अभिनंदन बनारसी जरदोजी से बने अंगवस्त्र से किया।

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रधानमंत्री को गुलाबी मीनाकारी का लगभग 12 इंच का कमल और उसके ऊपर बड़े आकार के शंख को भी मीनाकारी से सजा कर भेंट किया गया। इसे भैरव गली निवासी युवा शिल्पी अरुण वर्मा ने बनाया था। जरदोजी से बने जिस अंगवस्त्र से अभिनंदन किया गया था, उसे लल्लापुरा निवासी शिल्पी सादाब आलम ने तैयार किया था।

अंगवस्त्र में एक तरफ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य भवन की आकृति बनाई गई थी और संस्कृत में उकेरा गया था कि काश्यते प्रकाश्यते इति काशी… यानि जो प्रकाश से युक्त हो वही काशी है। अंगवस्त्र के दूसरी तरफ त्रिशूल व डमरू की आकृति के साथ वाराणस्याम् सुस्वागतम लिखा था।

About News Desk (P)

Check Also

जलभराव की शिकायत मिली तो अधकारी करवाई के लिये तैयार रहें : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। बरसात में जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारी कारवाई के लिए तैयार रहें। प्रमुख ...