Breaking News

इस शहर से होगा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राजनीतिक रैली का शुभारंभ, बड़ी तैयारी

बीजेपी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा की पहली रैली की जगह और तारीख तय हो गई है। वे 23 जनवरी को पहली रैली संबोधित करेंगे। यह रैली आगरा में होगी। रैली सीएए के समर्थन में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा निर्विरोध पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं।

इससे पहले तक वे कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में थे। नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बने हैं। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर नड्डा ने बीजेपी के भीतर कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात की।

उन्होंने कहा कि मुझ जैसा एक पार्टी कार्यकर्ता गांव से आता है और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता है, यही भाजपा की खासियत है। हम अभी रुकने वाले नहीं हैं। अभी कुछ राज्य बचे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी पहुंच वहां तक भी हो। मोदी-मोदी के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने जेपी नड्डा को बधाई दी और साथ ही यह भी कहा कि अमित भाई का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। उनका कार्यकाल असाधारण रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...