बिधूना/औरैया। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी विमल सेंगर निवासी सोहनी की चौथी पुण्यतिथि पर जनता इंटर कॉलेज रुरूगंज में मंगलवार को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ उनके पुत्र एवं जनता इंटर कॉलेज रुरूगंज के प्रबंधक नीरज सेंगर द्वारा गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल व कपड़े वितरित किए गए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रानी कुशवाह ने कहा कि स्वर्गीय है विमल सेंगर गरीबों के सच्चे मसीहा थे समाज सेवा में उनके द्वारा क्षेत्र में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि लोग उनके आदर्शों पर चलें।
डॉ. शिवकुमार तिवारी, अरुण सेंगर, पिंटू सेंगर, शिव करण सिंह, चुनमुन राठौर, लाल सिंह, डिंपल भदौरिया, पंडित श्यामू दुबे आदि प्रमुख लोगों के साथ ही भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर