Breaking News

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वह गहरे कोमा में हैं- आर्मी अस्पताल

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में आज सोमवार 24 अगस्त को भी कोई सुधार नहीं हुआ है और वह गहरे कोमा में हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी. दरअसल, प्रणब मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण है, जिसका इलाज चल रहा है.

वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं, अस्पताल ने सोमवार को कहा, प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया है. वह गहरे कोमा में हैं. उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण है, जिसका इलाज चल रहा है.

वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. जानकारी के लिए बता दें कि प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...