तेहरान। ईरान में एक सैन्य मालवाहक विमान Boeing 707 सोमवार को राजधानी तेहरान में उतरने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त विमान में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा। अधिकारियों के अनुसार विमान कथित तौर पर किर्गिस्तान से मांस लेकर आ रहा था। विमान सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फात हवाई अड्डे पर आपात स्थितियों में उतर रहा था। इस एयरफिल्ड को ईरान के शक्तिशाली अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
उतारते समय रनवे पर फिसला
जमकारी के मुताबिक विमान उतारते समय रनवे पर फिसल गया और बाड़ से टकरा कर एक आवासीय क्षेत्र में घुस गया। ईरानी वायुसेना ने एक बयान में कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। एक सैन्य प्रवक्ता जनरल शाहिन तागहिखानी ने सरकारी टीवी को बताया कि विमान और उसके चालक दल के सदस्य ईरानी है।
वर्ष 2016 के बाद से ईरान किर्गिस्तान से मांस
सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से कथित तौर पर मांस लेकर आ रहा था। ज्ञात हो कि वर्ष 2016 के बाद से ईरान किर्गिस्तान से मांस आयात करता रहा है। (एजेंसी)