Breaking News

सेंसेक्स में आया उछाल 49 हजार के पार

मुंबई। चौतरफा लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स एक सप्ताह बाद फिर 49 हजार अंक के पार बंद हुआ। सेंसेक्स 256.71 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 49,206.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 14,823.15 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का 29 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। धातु समूह की कंपनियों में जबरदस्त तेजी रही। बुनियादी वस्तुओं और दूरसंचार समूहों में भी अच्छी लिवाली रही।

बीएसई में छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत चढ़कर 22,218.10 अंक पर पहुंच गया। मझौली कंपनियों के सूचकांक स्मॉलकैप में 0.04 फीसदी की गिरावट रही और यह 20,608.61 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर 2.70 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 2.68 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 2.62 और एनटीपीसी का 2.04 प्रतिशत चढ़ा। भारती एयरटेल में 1.82 प्रतिशत, आईटीसी में 1.28 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.27, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.23 और हिंदुस्तान यूनिलिवर में एक प्रतिशत की तेजी रही। बजाज ऑटो का शेयर दो प्रतिशत लुढ़क गया।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.65 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.18 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56 प्रतिशत मजबूत हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...