Breaking News

BSNL: सरकार पुनरोद्धार योजना पर कर रही है विचार…

संकट में घिरी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार उसके पुनरोद्धार के लिए सक्रिय तरीके से विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार बीएसएनएल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) और 4जी स्पेक्ट्रम के अलावा संपत्तियों के मौद्रिकरण की अनुमति दे सकती है।

बीएसएनएल ने बयान में कहा, ‘‘स्पष्ट किया जाता है कि कंपनी के पुनरोद्धार के लिए एक योजना पर सरकार विचार कर रही है। सरकार बीएसएनएल को वीआरएस-4जी स्पेक्ट्रम के रूप में एक उचित पैकेज दे सकती है और साथ ही अपनी संपत्तियों के मौद्रिकरण की भी अनुमति दे सकती है।’’

बीएसएनएल ने कहा, ‘‘हमने प्राकृतिक आपदा के समय राष्ट्र की सेवा की है और देशभर के दूरदराज के इलाकों तक सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।’’ कंपनी ने कहा कि हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...