Breaking News

बजट : आद‍िवास‍ी इलाकों में Eklavya School

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज सरकार का पूर्णकालिक बजट पेश कर द‍िया है। इसमें Eklavya School  एकलव्य स्कूल‍ को विशेष महत्व दिया है। आइये जानते हैं आम बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए क्या है।

नवोदयकी तर्ज पर Eklavya School

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा है क‍ि नवोदय व‍िद्यालय की तर्ज पर आद‍िवास‍ी इलाकों में Eklavya School खोले जाएंगे।

  • एकलव्य स्कूल हर ब्‍लाक में खोले जाएंगे।
  • प्री-नर्सरी से लेकर 12वीं तक के लिए कई नई स्कीम लाएंगे।
  • आदिवासियों इलाकों में श‍िक्षा पर काफी ज्‍यादा जोर द‍िया जाएगा।
  • बजट में यह भी ऐलान हुआ है क‍ि स्‍कूल कॉलेजों में बच्‍चों को हाईटेक तरीके से पढ़या जाना है।
  • इसके ल‍िए हर जगह ड‍िज‍िटल ब्‍लैक बोर्ड पर पढाई कराई जाएगी।
  • वित्त मंत्री  का कहना है कि‍ सरकार का लक्ष्‍य श‍िक्षा में इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम को 2022 तक बेहतर करना है।
  • वही हॉयर एजूकेशन के क्षेत्र में भी ऐलान हुआ है।
  • बीटेक विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो योजना लागू की जाएगी।
  • 1000 स्‍टूडेंट आईआईटी से पीएचडी कर सकेंगे।
  • वहीं देश में 2 नए प्‍लान‍िंग और ऑर्किटेक्चर स्‍कूल खुलेंगे।
  • इसके अलावा 18 आईआईटी और एनआईटी खोले जाएंगे।
  • वहीं एजूकेशन सेक्‍टर में सेस में 1 परसेंट का इजाफा हुआ है।
  • अभी तक यह सेस 3 परसेंट था। ऐसे में अब यह 4 परसेंट हो गया है।
  • सेस बढ़ाने के पीछे सरकार को उम्‍मीद है क‍ि इससे करीब 11 हजार करोड़ रुपये की अत‍िर‍िक्‍त वसूली की जा सकेगी।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...