मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बेटे का खोया हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए उसके 5 मित्रों के हाथ जला दिए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नरसिंहपाड़ा के निवासी छगनलाल बारिया के पुत्र का मोबाइल फोन खो गया था। उसे इसका पता चला, तो उसने पुत्र के साथियों पर शक किया।
उसने पुत्र के मित्रों से कहा कि उनमें से किसी एक ने उसके पुत्र का मोबाइल फोन लिया है। वह पतीले में तेल गर्म करता है और सभी उसमें हाथ डालें। इससे 15 वर्षीय बबलू, 12 वर्षीय दथरथ एवं 9 वर्षीय सोनू के हाथ बुरी तरह झुलस गए। तीनों को रावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 13 वर्षीय हेमराज व 8 वर्षीय संदीप के हाथ मामूली रूप से झुलसे हैं।
Tags child hand;burn madhya pradesh
Check Also
‘केंद्र-राज्य के बीच प्रतिस्पर्धी पहलुओं को लेकर बनाना होगा संतुलन’; शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी अधिकारी अंकित तिवारी के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले ...