Breaking News

देश में 14 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप चुनाव, 17 अप्रैल को वोटिंग, नतीजे 2 मई को

चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में 14 विधासनभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इनके साथ ही कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक-एक सीट पर भी चुनाव होंगे. सभी जगह 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 15 दिन बाद 2 मई को नतीजे आएंगे. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें राजस्थान की 3 और मध्यप्रदेश की एक सीट शामिल है.

राजस्थान में सहाड़ा, सुजानगढ और राजसमंद सीट पर उपचुनाव होंगे. इन 3 सीटों में से 2 पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा ने चुनाव जीता था. सहाड़ा सीट कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और सुजानगढ़ सीट मास्टर भंवरलाल के निधन की वजह से खाली हुई है. वहीं, राजसमंद सीट भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के निधन की वजह से खाली हुई है. यहां उदयपुर की वल्लभनगर सीट पर भी चुनाव होना है, लेकिन इसकी घोषणा नहीं की गई है.

मध्य प्रदेश में दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होने के बाद यहां उपचुनाव होना है.

विधानसभा

राजस्थान (3 सीटें) : सहारा, सुजानगढ़ और राजसमंद

मध्य प्रदेश (1 सीट) – दमोह

गुजरात (1 सीट) – मोरवा हदफ

महाराष्ट्र (1 सीट) – पंढरपुर

उत्तराखंड (1 सीट) – सल्ट

झारखंड (1 सीट) – मधुपुर

कर्नाटक (2 सीट) – बसवकल्याण और मस्की

मिजोरम (1 सीट) – सेरछिप

नगालैंड (1 सीट) – नोकसेन

ओडिशा (1 सीट) – पिपिली

तेलंगाना (1 सीट) -नागार्जुन सागर

लोकसभ

आंध्र प्रदेश (1 सीट) – तिरुपति

कर्नाटक (1 सीट) -बेलगाम

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...