पूरे विश्वविद्यालय में 1000 नारियल के खोल लटकाने का लक्ष्य है। इसमें से 10 से 12 नारियल के खोल लटकाए जा चुके हैं। ये अभियान पूरे विश्वविद्यालय मे एक हफ्ते तक चलाया जाएगा और पूरे विश्वविद्यालय भर मे खोल लटकाए जाएंगे।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, April 20, 2022
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय एग्रीकल्चर विभाग के छात्रों की ओर से, दहकती गर्मी के मौसम में पंछियों के लिए दाने-पानी की अनूठी पहल की जा रही है। उसका तरीक़ा ये है कि नारियल के खोल को रस्सी के सहयोग से, वृक्ष पर लटका कर, उसमें पानी एवं दाने भर कर पंछीयों की गर्मी में पानी व खाने मे सहायता की जा रही है।
पूरे विश्वविद्यालय में 1000 नारियल के खोल लटकाने का लक्ष्य है। इसमें से 10 से 12 नारियल के खोल लटकाए जा चुके हैं। ये अभियान पूरे विश्वविद्यालय मे एक हफ्ते तक चलाया जाएगा और पूरे विश्वविद्यालय भर मे खोल लटकाए जाएंगे।
इस पहल कि शुरुवात एवं संचालन कृषि विज्ञान संस्थान के स्नातक चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार कर रहे है जिनके विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से कुल 36 साथी है जिनमें अंजलि राय , निशांत सिंह , सौम्य शर्मा , हिमांशु गुप्ता , जानवी सिंह , विवेक , अमित यादव इत्यादि शामिल है । सभी से अनुरोध है जहां कहीं भी नारियल का खोल लटका दिखें उसमें पानी भरने कि कृपा करें ।
रिपोर्ट- जमील अख्तर