Breaking News

कैबिनेट बैठक: अब अफसर भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

लखनऊ। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कैबिनेट बैठक में अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों के भी मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी है। खास बात यह है कि इससे पहले मंत्रियों के भी कैबिनेट बैठक में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई थी।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण ओहदे संभालने वाले एक वरिष्ठ मंत्री ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की कि मंत्रियों के तो कैबिनेट बैठक में मोबाइल ले जाने पर रोक है, लेकिन अधिकारी कैबिनेट बैठक में मोबाइल लेकर आते हैं। जिससे कैबिनेट बैठक में असहज स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया गया और मुख्य सचिव ने अफसरों के भी कैबिनेट बैठक में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी।
खास बात यह है कि मंत्री या तो अपने मोबाइल लेकर कैबिनेट बैठक में नहीं जाते या ले जाते हैं तो साइंलेंट मोड पर या बंद रखते हैं। अब इसी तरह के निर्देशों का पालन कैबिनेट बैठक में अपने विभाग से संबंधित विषय को लेकर आने वाले संबंधित अफसरों को भी करना होगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...