Breaking News

कोरोना वायरस की चपेट में आईं कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना की शिकार हो गई है। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बता दें कि कनाडा में अभी तक कोरोना के 142 मामले सामने आए हैं और एक मौत भी हुई है।

दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से भाग लेकर लौटी थीं। ब्रिटेन से लौटने के बाद डॉक्टरों से उन्होंने बुखार और जुकाम की शिकायत की। डॉक्टरों ने तुरंत उनका टेस्ट किया। रिपोर्ट आने पर सोफी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वह प्रधानमंत्री जस्टिन से अलग रह रही हैं।

हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम की पत्नी के लक्षण काफी हल्के हैं। वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। फिर भी वह ऑफिस जाने से बचेंगे। पीएम जस्टिन अपने घर से ही सारे जरूरी काम करेंगे। पीएम के जांच रिपोर्ट आने के बाद वह पहले की तरह ही स्वस्थ हैं। रोजाना के कार्य भी वह कर रहे हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों का रिकॉर्ड रखने के लिए भारत ने लॉन्च किया डेटाबेस, GoF की बैठक में हुआ एलान

भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों को रिकॉर्ड करने और ...