Breaking News

पूर्वांचल के युवाओं से आवाहन : व्यापारियों ने कहा – व्यापार और जनजीवन ठीक रखने के लिए न करें हिंसा, सरकार से करें शांति वार्ता 

वाराणसी। महानगर उद्योग व्यापार समिति की एक आपात बैठक मलदहिया स्थित अजय फर्नीचर में आहूत हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने किया। अध्यक्ष प्रेम मिश्रा व महामंत्री अशोक जायसवाल ने प्रदर्शनकारियों से हिंसक न होने और शांति कायम करने के निवेदन के साथ युवाओं को संदेश दिया कि अग्निपथ योजना को पढ़ना और समझना चाहिए क्योंकि यह देश की सेवा करने का एक अवसर है।

पूर्वांचल के युवाओं से आवाहन : व्यापारियों ने कहा – व्यापार और जनजीवन ठीक रखने के लिए न करें हिंसा, सरकार से करें शांति वार्ता 

साथ ही केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना में सुधार करना चाहिए। चार साल की नौकरी के बाद नई नौकरी में इन चार सालों की वरीयता प्रदान की जानी चाहिए। नई नौकरी में अंतिम वेतन को संरक्षित किया जाना चाहिए सेना में की गई सेवा अवधि को नए विभाग में पैंशन की गणना में शामिल किया जाना चाहिए।

सभी उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि पिछले कई वर्षों से व्यापार बिलकुल प्रभावित है जब व्यापार पटरी पर चलना शुरू हुआ तो लगातार अराजक तत्वों द्वारा माहौल ख़राब किये जाने कभी दंगा कभी तोड़ फोड़ कभी अग्निपथ योजना को लेकर लगातार बवाल किए जाने से व्यापार पूरी तरह से चौपाट हो चुका है ।

ऐसी स्थिति में सरकाई नीतियो के विरोध में यदि उपद्रवी तत्वों द्वारा किसी व्यापारी के दुकानो में तोड़फोड़ व जान माल की नुक़सान होता है उस अवस्था में शासन प्रशासन द्वारा उसकी भरपायी की जाए |

उपाध्यक्ष अनुज डिडवानिया , अजय गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा मनीष गुप्ता एवं सभी उपस्थित व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि ने कहा कि कुछ दिनों से देश और प्रदेश का माहौल खराब होने से व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। थोड़ा व्यापार संभला था कि फिर से अग्निपथ को लेकर व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है क्योंकि बनारस का बाजार पूर्वांचल के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी व्यापारी बनारस व्यापार करने आते हैं, लेकिन कुछ दिनों से जब से वाराणसी में बवाल हुआ है, लोगों का आना पूरी तरह से ना के बराबर हो गया है।

व्यापारियों के सामने दिन पर दिन किसी न किसी प्रकार से कुछ न कुछ संकट आने से व्यापार चौपट होता जा रहा है। हम व्यापारी देश के युवाओं से विनम्र निवेदन करते हैं कि वह किसी बहकावे में न आवे और अपनी मांगें शांति पूवर्क शासन प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्व माध्यम से बातें सरकार तक पहुंचाएं, जिससे देश और प्रदेश में अमन चैन स्थापित हो और जनजीवन व व्यापार चलता रहे |

बैठक मे प्रमुख रूप प्रेम मिश्रा , अशोक जायसवाल, अनुज डिडवानिया, अजय गुप्ता,सोमनाथ विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, पंकज अग्रवाल , राहुल मेहता ,घनश्याम जायसवाल , मनीष चौबे, संजय सिंह ,राम भजन अग्रहरी ,राजन जायसवाल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट – जमील अख्तर 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...