लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित विधि संकाय की अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन, ड्राफ्टिंग एवं लिटरेरी सोशायटी का मुख्य उद्देश्य कुशल मध्यस्थ तैयार करना एवं विधि छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान दे कर उत्तम ड्राफ्टिंग सिखाना है।
भारत मे दिसंबर का अंतिम हफ्ता: क्रिसमस की खुशी या गुरु गोविंद सिंह के बलिदान पर शोक?
यह विचार विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. बंशीधर सिंह ने विश्वविद्यालय की “अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन, ड्राफ्टिंग एवं लिटरेरी सोशायटी” के लोगो का अनावरण करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विधि संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. डॉ. सीपी सिंह, प्रो. राकेश कुमार सिंह, प्रो. आरके वर्मा, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. राजीव सिंह राठी, स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी व अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन, ड्राफ्टिंग एवं लिटरेरी सोशायटी के प्रेसिडेंट तुषार पांडेय, कन्वेनर स्वराज शुक्ला एवं सोशायटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।