Breaking News

फिरोजाबाद: थाने में मनाया गया सपा नेता का जन्मदिन, कोतवाल लाइन हाजिर

फिरोजाबाद। जनपद के थाना नसीरपुर में एक युवक का केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कोतवाल द्वारा उक्त वीडियो में केक काटकर उस युवक को खिलाया जा रहा था। जिसके फोटोज फेसबुक पर भी अपलोड शीर्षक मोहित यादव जी थाना नसीरपुर में केक काटते हुये लिख कर पोस्ट किये गये थे। उक्त मामले में एसएसपी अजय कुमार ने कदम उठाते हुये बड़ी कार्यवाही की है।

वीडियो के सबंध में बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया। इस वायरल वीडियो में प्रभारी निरीक्षक थाना नसीरपुर द्वारा थाना परिसर नसीरपुर में ववर्दी केक काटकर एक युवक को खिलाया जा रहा है। यह भी सूचना मिली कि वह युवक एक विशेष दल का कार्यकर्ता है। त्वरित जांच कराई गई तो उस युवक के किसी विशेष दल के कार्यकर्ता के रूप में होने की पुष्टि नहीं हो पाई। फिर भी प्रभारी निरीक्षक थाना नसीरपुर द्वारा किया हुआ यह कृत्य पुलिस अधिकारी के आचरण के अनुकूल प्रतीत नहीं होता है। जिसके मद्देनजर तत्काल प्रभाव से उन्हें थाना नसीरपुर से हटा दिया गया है। उन्हें लाइन हाजिर कर इस प्रकरण की विस्तृत जांच एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है जांच रिपोर्ट आने पर सत्यता के आधार पर आगे की विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...