Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 31 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चार कंपनियों में 31 छात्र- छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ।

👉 बाल विवाह: हजारों सपने टूट जाते हैं!

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि आईबीएम में बीटेक के छात्र चिरंजीव श्रीवास्तव का चयन एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, लर्निंग रूट्स में बीटेक की छात्रा दिव्याशी का चयन सेल्स एसोसिएट के पद पर 5.7 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है।

लखनऊ विश्वविद्यालय

इसके साथ ही स्किलवर्टेक कंपनी में बीटेक के 29 छात्र-छात्राओं (अभिनव, आदित्य पांडेय, अमान अली, अंकित सिंह, जतिन कश्यप, कार्तिकेय कुमार, कृष्णकांत, क्षमा दुबे, नेहा मौर्या, निखिल सोनी, रजनीश कुमार, शिवांगी, शिवानी सिंह, उत्कर्ष मेहरा, अनन्या यादव, कोमल, निशा यादव, प्रतिक्षा बाजपेयी, प्रियंका कुशवाहा, साक्षी वर्मा, सौम्या, वरुण कुमार, मोहम्मद साद, रघुवंश शर्मा, शंकर कुमार, सोनाली शर्मा, ज़ेबा, आदर्श कुमार और नितिन वर्मा) का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर आधिकतम 6.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर एवं हुआ।

👉 विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस: उपचार और जागरूकता के बावजूद टीबी मरीजों के बढ़ते आंकड़े

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह एवं डॉ हिमांशु पाण्डेय ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय और भारत लैब ने ‘पहली सैलरी’ पर अध्ययन रिपोर्ट को किया जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में ‘माय फर्स्ट सैलरी’ (First Salary) शीर्षक वाली एक नई ...