Breaking News

सावधान! दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर पर दी ये चेतावनी

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद तीसरी लहर की भविष्यवाणी की जा रही है। कुछ लोग देश के कुछ हिस्सों में तीसरी लहर आने की ओर इशारा कर रहे हैं।

दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने जवाब दिया है। गुलेरिया ने इस दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और तीसरी लहर लोगों द्वारा कोरोना के उचित व्यवहार पर निर्भर करती है।

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत सीआइएसएफ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में डॉ. गुलेरिया शामिल हुए।

गुलेरिया ने बताया कि लोगों को यह समझना होगा कि देश में अभी कोरोना महामरी की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। कोरोना के दौनिक मामलों की संख्या 40,000 से अधिक मिल रहे हैं।  देश में कोरोना वायरस की एक और लहर को आने से पहले ही रोका जा सकता है।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...