Breaking News

यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया ‘विद्या का पर्व’ समारोह

लखनऊ। कोविड-19 के कारण एक लम्बे अरसे बाद कक्षा-1 से 5 के प्राइमरी स्तर के स्कूलों के पुनः खुलने के उपलक्ष्य में इन्दिरा नगर सेक्टर-15 स्थित यूनाइटेड वल्र्ड स्कूल में बड़े उत्साह व उल्लास से ‘विद्या का पर्व’ समारोह मनाया गया।

इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को बड़े ही सुरूचि पूर्ण ढंग से गुब्बारे, पोस्टर व फूलों से सजाया-संवारा गया एवं शिक्षकाओं ने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही छात्रों का स्वागत किया। इस उल्लासपूर्ण वातावरण में स्कूली पढ़ाई हेतु छात्रों में गजब का उत्साह नजर आया तथापि बच्चे अपनी शिक्षिकाओं व सहपाठियों से मिलकर काफी प्रसन्न नजर आये।

स्कूल आने का उत्साह बच्चों के चेहरों पर साफ देखा जा सकता था। काफी बड़ी संख्या में छात्र अपने साथ बाकायदा मास्क पहनकर और सैनिटाइजर की बोतल साथ लेकर स्कूल आये थे, इसके साथ ही, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में भी पूरे अनुशासन के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है, जिसमें प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेन्सिंग आदि प्रमुख हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...