अयोध्या। रामनवमी के मद्देनजर हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए नयी व्यवस्था की गयी है। हनुमानगढ़ी के सरवराहकार महंत प्रेमदास की विज्ञप्ति के अनुसार 15 एवं 18 अप्रैल तक के लिए दर्शन हेतु दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रातः चार बजे से शुरू हो जायेगा। जबकि 17 अप्रैल को प्रातः साढ़े तीन बजे से दर्शन हेतु दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरू होगा।
राम नगरी में रामनवमी के अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में किया गया बदलाव
व्यवस्था के अनुसार 15 एवं 18 अप्रैल को प्रातः तीन बजे से चार बजे तक हनुमान जी की पूजा अर्चना व श्रृंगार आरती होगी। दोपहर 12:00 बजे से 12:20 तक भोग आरती, 3 बजे से 3:20 बजे आरती-पूजा, रात 10:00 बजे से 10:30 बजे तक संध्या आरती एवं रात्रि 11:30 शयन
आरती होगी इस अवधि में मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा
रामनवमी के अवसर पर विशेष व्यवस्था के तहत 17 अप्रैल को प्रातः 2:30 से 3:30 तक हनुमान जी की पूजा-अर्चना एवं श्रृंगार आरती के बाद दर्शनार्थियों का प्रवेश दर्शन हेतु शुरू हो जायेगा। पूर्वान्ह 11:45 से 12:20 बजे तक रामजन्मोत्सव भोग/आरती हेतु दर्शन प्रवेश बंद रहेगा।
सायं 3:00 बजे से 3:20 बजे तक आरती-पूजा हेतु और दस बजे से 10:30 बजे तक संध्या आरती हेतु दर्शन प्रवेश बंद रहेगा। फिर रात्रि 11:30 बजे शयन आरती के बाद मंदिर बंद हो जायेगा। गद्दीनशीन ने कहा है कि उपरोक्त दिये गये समय पर ही मंदिर बंद रहेगा इसके अतिरिक्त समय में दर्शनार्थियों हेतु दर्शन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह