Breaking News

मुख्यमंत्री की चंदौली यात्रा

डॉ दिलीप अग्निहोत्री
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समग्र विकास में सभी जनपदों को समान रूप से शामिल किया था। बिजली आपूर्ति से लेकर मेडिकल कॉलेज व अन्य ढांचागत सुविधाओं का इन जनपदों में विस्तार किया जा रहा है। इस दृष्टि से योगी आदित्यनाथ की चंदौली यात्रा महत्वपूर्ण रही।

यहां उन्होंने संत बाबा कीनाराम की जन्मस्थली रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीस करोड़ रुपये से अधिक लागत की सत्ताईस परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

उन्होंने संत बाबा कीनाराम अघोर पीठ मठ में दर्शन पूजन किया। प्रदेश सरकार द्वारा चन्दौली में दो माह पूर्व बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया गया था। मेडिकल काॅलेज में निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा देश के अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक जीवन में पूज्य संतों एवं ऋषियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इन पूज्य संतों के आशीर्वाद व उनकी कृपा से आज हमारा देश दुनिया के सामने मानव कल्याण के मार्गाें को प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनपद चन्दौली में संत बाबा कीनाराम आश्रम के सुन्दरीकरण कार्य की एक विस्तृत कार्ययोजना का शुभारम्भ किया गया है। पर्यटन विकास का यह कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण होगा।

प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार करके आस्था को सम्मान देने का कार्य किया है। पांच वर्ष पहले तक प्रदेश मात्र बारह राजकीय मेडिकल काॅलेज थे। जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में तैतीस राजकीय मेडिकल काॅलेज बन रहे हैं। प्रदेश में सड़क,पुल,हॉस्पिटल स्कूल,कॉलेज आदि आवश्यकतानुसार निर्मित कराये जा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने विकास योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र,प्रमाण पत्र,चेक, राशन बैग एवं आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चिन्हित स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किये गए भार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...