Breaking News

Traffic rule स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे

सीएम योगी ने शनिवार को अपने 5 कालीदास मार्ग से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रन फार सेफ्टी दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। Traffic rule अब स्कूल के कोर्स का हिस्सा बनेंगे। इस दौड़ में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। दो दर्जन साइकिल चालकों ने भी हेल्मेट पहन कर साइकिल चलाया। इस दौरान एक पांच वर्षीय बच्चे ने भी हेलमेट लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यातायात के नियम अब स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। लेकिन इन्हें केवल हिस्सा बनाने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए स्कूलों को लगातार बच्चों को जागरूक भी करते रहना पड़ेगा।

Traffic rule की जानकारी असेंबली के दौरान दी जायेगी

यातायात नियमों के साथ ही असेंबली के दौरान आपदा प्रबंधन आदि के बचाव के उपायों की भी जानकारी दी जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी अध्यापकों की होगी। सीएम योगी ने कहा कि हर रोज नियमों का उलंघन करने के कारण निर्दोष जाने चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने जीवन में नियमों का पालन करना चाहिए जिससे समाज व्यवस्थित होगा।

यह खबर भी देखें—

PM Modi ने कहा चीन दौरा विश्व के लिए फायदेमंद

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...