Breaking News

चीन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए: मनीष शर्मा

औरैया। जिले से चीन को सबक सिखाने की जोरदार आवाज उठी है। लोगों ने चीन के सामान का बहिष्कार किया है। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा की गई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत और चीन की कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ आज यानी गुरुवार को औरैया जिला निवासी युवा नेता मनीष शर्मा ने चीनी सामान का बहिष्कार किया हैं। युवा नेता मनीष शर्मा ने चीन के द्वारा आक्रमण में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

मनीष शर्मा ने कहा कि ‘अनेकों वर्षों से भारत की सीमा पर चीन बार-बार घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा है, चीन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, चीन के साथ जो व्यापारिक संबंध हैं उनको अति शीघ्र खत्म किया जाना चाहिए। मनीष शर्मा ने कहा कि, हम सभी देशवासियों को चीन के सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी को अपनाएं। वही, शर्मा ने कहा कि चीन के मोबाइल एप्प टिकटोक का सभी लोगो को बहिष्कार करना चाहिए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

वाराणसी। सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों ...