Breaking News

Rising child school में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व

रायबरेली। प्रभूटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस-डे के रूप मेें धूमधाम से मनाया गया।क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में प्री प्राइमरी सेक्शन के बच्चे स्टार, सेंटा, फेरी आदि की वेश भूषा मे स्कूल पहुँचे और क्रिसमस धुनों पर आकर्षक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्राइमरी विंग के बच्चों द्वारा आकर्षक क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई।बाल मेला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर सेवानिवृत्त न्यायधीश राजेन्द्र नाथ एवं प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। स्कूल की ओर से बच्चों के मनोरंजन के लिए विषेश व्यवस्था की गई।

क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

क्रिसमस ट्री को गिफ्ट से सजाया गया और कार्यक्रम के बाद सेंटा क्लाज ने सभी बच्चों को उपहार दिए। बच्चों ने भी सेंटा से हाथ मिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। सौन्दर्या, अविका, अराध्या, आरूष, वृन्दा, विहान ,देवेश, अभिदीप, वेदांश, अभय, सान्वी, साइका, आदित्य, श्रेया, शिवांश, आद्या, नीलेश, अरीबा, एंजिल, भावना, लवीशा, तेजस आदि बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी ने राइजिंग चाइल्ड स्कूल द्वारा आयोजित बाल मेला और क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों मे बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।

बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा विकास होता है:गोपीनाथ सोनी

उन्होने विजयी बच्चों को पुरस्कार भी दिए। स्कूल के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने केक काटकर बच्चों को बाँटा और कहा कि प्रभू ईसा मसीह के द्वारा बताए गए प्रेम और शान्ति के पैगाम का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी को क्रिसमस की बधाई दिया। संचालन पायल सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र भारतीय, पंकज गुप्ता, डा0 विपिन गुप्ता, डा0 श्वेता संजीव, ज्योति, स्वलेहा, सारा, निदा, मनीरा, मीमांशा, मारिया, दीपिका, प्रेमलता, प्रिया, स्मिता, मन्तशा, शुभी, जेबा, सायला, निहारिका, तहमीना, शैली, स्वर्णिमा, फेहमिदा, नेहा, अस्मिता, श्रेया, सना एवं मो0 तौफीक आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...