फतेहपुर। होली के शुभ अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान (Sheebu Khan) एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी (Shahenshah Abdi) ने जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह (Tribhuvan Singh) के आवास पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ अबीर – गुलाल (Abir-Gulal) लगाकर होली की बधाई (Wished Holi) एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष के दरवाजे फाग गायन का भी कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने होली के शुभ अवसर पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के आवास पहुंचकर होली की बधाई दी। इसी तरह प्रेमनगर कस्बा में संगठन के सदस्य सूरज सोनी के आवास पर, सोहदमऊ में महेश चौधरी (खागा तहसील उपाध्यक्ष) के आवास पर, कोडारवर में प्रदीप कुमार (जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता) के आवास पर, बेचू का पुरवा में कन्हैया लाल पटेल (जिला कार्यकारिणी सदस्य, भैरवा कला में अनिल कुमार विश्वकर्मा (जिला कार्यकारिणी सदस्य) के आवास पर, बेरा गढ़ीवा में धीर सिंह यादव (जिला सचिव) एवं अंत में मूंधनपुर मंसूरपुर गांव में संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह के आवास पहुंचकर सभी ने एक – दूसरे से मिलकर अबीर – गुलाल लगाकर होली की बधाई दी है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष के दरवाजे फाग गायन का भी कार्यक्रम हुआ, जिसे सभी ने बड़े चाव से सुना तथा होली के व्यंजन गुझिया, पापड़ सहित अन्य पकवानों का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर CJA सदस्यों ने समाज में सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया।