Breaking News

सीएम योगी ने मुरादाबाद पुलिस अकादमी का लिया जायजा

मुरादाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस अकादमी पहुंच गए हैं। प्रशिक्षु दारोगाओं की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के उपरांत उनको संबोधित करेंगे। इसके बाद पासिंग आउट परेड में दारोगा के इंडोर व आउट डोर प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 27 प्रशिक्षु दारोगाओं को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथ से प्रशस्ति पत्र पाने वालों की सूची में वाह्य प्रशिक्षण की शारीरिक दक्षता में प्रथम दीपक मिश्र, कवायद ड्रील में सुजीत यादव, शस्त्र प्रशिक्षण में सौरभ सिंह, फील्ड क्राफ्ट-टैक्टिस व मैप रीडिंग जंगल ट्रेनिंग में अवनीश कुमार मिश्र, यूएसी में शशिकांत यादव, योगासन में अंकित यादव, ड्राइविंग में कुलवंत कुमार यादव, तैराकी में शमी अफसर शेख, घुड़सवारी में दिलीप कुमार, बाधा कोर्स में जितेंद्र कुमार, विस्फोटक ज्ञान में अतुल कुमार वर्मा व वन मिनट ड्रील में प्रथम स्थान पर रहे राजेंद्र सिंह का नाम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री मूंढापांडे हवाई पट्टी पर राजकीय वायुयान से सुबह साढ़े नौ बजे उतरें। पंचायती राज मंत्री चैधरी भूपेंद्र सिंह हवाई पट्टी पर उनकी अगवानी करेंगे। जहां से सड़क मार्ग से लोकोशेड पुल की तरफ से कार्यक्रम स्थल पहुंचें। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम की पड़ताल की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation का बजट सदन से पारित, पार्षदों की निधि 150 लाख रुपये से बढ़कर हुई 210 लाख रुपये प्रति वार्ड

लखनऊ। नगर निगम की सदन की बैठक (House Meeting) में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 ...