Breaking News

ट्रंप ने किया दावा, कहा :’हांगकांग को तबाह होने से बचा लिया है मैने’

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने हांगकांग को तबाह होने से बचा लिया है. ट्रंप ने बोला कि चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को कुचलने के लिए सैनिक भेजने वाले थे, लेकिन उन्होंने ही ऐसा करने से रोक दिया. ट्रंप का बोलना है कि अगर वो नहीं होते तो हांगकांग को मात्र 14 मिनट में तबाह कर दिया जाता.

मैंने रोका है चीनी राष्ट्रपकति को: ट्रंप

हाल ही में अमरीकी सीनेट में हांगकांग से जुड़ा एक बिल पेश किया गया है. इसी बिल पर बात करते हुए ट्रंप ने यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कहूंगा कि हम हांगकांग के साथ खड़े हैं, लेकिन मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी हूं. वह मेरे मित्र हैं. वह एक अविश्वसनीय आदमी हैं.

हांगकांग के बाहर लाखों चीनी सैनिक

बयान में ट्रंप ने आगे बोला कि चीनी राष्ट्रपति ने हांगकांग के बाहर लाखों चीनी सैनिक तैनात करने के आदेश दिए हैं. हालांकि, वे अंदर इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैंने उनसे ऐसा करने से मना किया है. ट्रंप ने कहा, ‘मैंने जिनपिंग से बोला कि ऐसा करना आपकी बड़ी भूल होगी. इससे व्यापार सौदे पर बेहद निगेटिव असर पड़ेगा.’

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...