बनारस। सीएम योगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मिर्ज़ापुर और वाराणसी के दौरे पर हैं। अमित शाह की आगवानी के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहले ही लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गये। तकरीबन डेढ़ घंटे विलंब से बनारस एयरपोर्ट पर पहुंचे अमित शाह को लेकर सीएम फिलहाल मिर्जापुर के लिये रवाना हो गये हैं। दोनों नेता शाम को वाराणसी लौटेंगे।
सीएम योगी अमित शाह के साथ
सीएम योगी आदित्यनाथ अमित शाह के साथ एयरपोर्ट के पुराने गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री अनिल राजभर और नीलकंठ तिवारी सहित मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव संग काफी देरतक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे और वाराणसी में विकास कार्यों को लेकर बातचीत की। इसके उपरांत अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचते ही मुख्यमंत्री उन्हें लेकर मिर्जापुर रवाना हो गये हैं।
दोनों नेता शाम को दुबारा बनारस पहुंचेंगे। यहां बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में शाम को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ बीजेपी आईटी सेल और सोशल मीडिया सेल के वॉलेंटियर्स संग बैठक करेंगे। इसके उपरांत दोनों नेता बनारस में ही रात्रि प्रवास करेंगे।
ये भी पढ़े :-योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई टली