Breaking News

30 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना वैक्सीनेशन का आकड़ा, अगले 3 दिनों में इन राज्यों को मिलेगा केंद्र से टीका

कोविड 19 महामारी की रफ्तार पर अब भारत में काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. हर नए दिन के साथ आंकड़े घट रहे हैं. मौतों की संख्या भी कम हो रही है, जिसे देश में मचा हाहाकर अब कम होने लगा है. कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 30,16,26,028 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे अब तक भारत मे 24,82,24,925 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 5,34,01,103 लोगों कोरोना के टीके की दोनो डोज दी जा चुकी हैं.

 1,01,58,915 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 71,32,888 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
 वहीं 1,73,03,658 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 91,85,106 दूसरी डोज दी गई है.
 इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,61,61,004 लोगों को पहली और 2,22,29,543 दूसरी डोज दी जा चुकी है.

रत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई. 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...