लखनऊ। शासन प्रशासन द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश दिये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में ताला लटकाकर डॉक्टर मौज करने निकल रहे हैं। ऐसा ही नजारा तेलीबाग स्थित अरबन हेल्थ सेन्टर में उस वक्त दिखा जब केन्द्र का निरीक्षण करने राजधानी के मुख्य चिकित्साधिकारी पहुंचे। इससे पहले स्थानीय लोग हेल्थ सेन्टर की अव्यवस्था की कई बार शिकायतें कर चुके हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एस बाजपेयी सुबह आठ बजते ही निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां पर मुख्य चिकित्साधिकारी को न तो मौके पर डाक्टर मिले न नर्स। हेल्थ सेंटर पर सीएमओ को देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने बताया कि यहाँ हेल्थ सेन्टर केवल नाम के लिए है उपचार के लिए लोगों को सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...