- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, May 26, 2022
लखनऊ। संस्थापक वी एन विद्यान्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ विद्यान्त हिन्दू पीजी महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ राजीव शुक्ला, डॉ रमेश कुमार यादव, डॉ बृज भूषण यादव, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ संजय यादव,, सुरेंद्र मिश्रा, विमल कुमार मनोहर लाल यादव, मीता चौधरी, अब्दुल सगीर, विश्वदीप दास, आलोक शर्मा, भीम बहादुर, श्रावण कुमार, विनय चंद्रशेखर, विशाल सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/05/31.jpg)
स्पोर्ट्स के विभागाध्यक्ष डॉ आर के यादव ने बताया कि बालिका वर्ग के शतरंज, बैडमिंटन तथा कैरम प्रतियोगिता मे सिमरन वाही बीए सेमेस्टर vi विजेता रहीं। उपविजेता शतरंज- साम्भवी तिवारी, कैरम – निक्की कुमारी तथा बैडमिंटन मे – निक्की कुमारी रही।
बालक वर्ग के बैडमिंटन में कुशाग्र विजेता तथा शिवा गुप्ता उप विजेता रहे. बालक वर्ग शतरंज में अमन श्रीवास्तव विजेता तथा अनिल उपविजेता रहे.बालक वर्गीकरण प्रतियोगिता में सत्यम कुमार विजेता तथा कुमार बहादुर उपविजेता रहे।