लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैम्पस द्वारा क्रिसमस महोत्सव एवं ओपेन डे समारोह ‘जेनेसिस’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस शानदार समारोह मे छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
👉राष्ट्र अपमान का परिमार्जन है अयोध्या का श्रीराम मंदिर: चम्पत राय
इस अवसर पर अपने संबोधन में डा गांधी ने कहा कि क्लासरूम की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ इस प्रकार की सांस्कृतिक-शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों की रुचि व कला-कौशल को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है, जिससे उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं एमडी प्रो गीता गांधी किंगडन ने भी छात्रों को उत्साहवर्धन किया।
इस भव्य समारोह में जहां एक ओर छात्रों ने संगीत, नृत्य, फैशन शो आदि विभिन्न रोचक गतिविधियों में बहुमुखी प्रतिभा का जलवा बिखेरा तो वहीं दूसरी ओर रोमांचक गतिविधियों जैसे लैब्रिनबथे द्वारा स्पेस एडवेंचर, बागीरा द्वारा स्पोर्ट्स एंड कैंप एडवेंचर एवं लकबॉल एकडमी द्वारा फैमिली फुटबाल में भी प्रतिभाग हेतु छात्रों का जोश देखते ही बनता था।
छात्रों ने पूरे जोशोखरोश से इस महोत्सव में शामिल होकर इसकी महत्ता को दर्शाया। सम्पूर्ण गोल्फ सिटी परिसर छात्रों की चहल-कदमी व उन्मुक्त प्रतिभा प्रदर्शन से गुंजायमान हो रहा था।
👉कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट और सामान्य फ्लू के लक्षण में हैं कन्फ्यूजन? ऐसे पहचानें अंतर
सीएमएस गोल्फ सिटी कैम्पस की प्रधानाचार्या रीमा सेठी ने इस अवसर पर कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने हेतु संकल्पित है। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।