Breaking News

सीएमएस गोमती नगर कैम्पस ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग हेतु ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड-2022’ से सम्मानित किया गया है। प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका ब्रेनफीड के तत्वावधान में अभी हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त की ओर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सोमा चन्द्रा ने ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ ग्रहण किया।

सीएमएस गोमती नगर कैम्पस को यह सम्मान शिक्षा पद्धति के दो प्रमुख उद्देश्यों ‘इन्रिचिंग द स्टेन्डर्ड इन इम्पार्टिंगं एक्सीलेन्स इन एजूकेशन टू द जेननेक्स्ट लर्नस’ एवं ‘इनोवेटिव एप्रोच टु ग्रूम द यंग लर्नस विद स्किल्स फॉर लाइफ’ पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया गया है। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

सीएमएस अपने छात्रों को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है अपितु एकता, शान्ति व मानवाधिकारों की भावना को देश व विश्व में बढ़ावा देने में भी सदैव अग्रणी रहा है। अति-आधुनिक तकनीकों के जरिये सीएमएस छात्रों को नवीनतम व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान की जा रही है, साथ ही साथ छात्रों के नैतिक व चारित्रिक उत्थान पर विशेष जोर दिया जाता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नामित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में 60,000 से अधिक बच्चे संतुलित एवं उद्देश्यपूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

Thailand Tour Package: थाईलैंड जाने का सपना अब होगा सच, सिर्फ 47,800 में IRCTC का शानदार टूर पैकेज बुक करें

थाईलैंड एक ऐसी जगह है, जो भारतीयों को सबसे ज्यादा पसंद है। हर एक भारतीय ...