Breaking News

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल पार्टी’ का आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में किया गया। गर्मी के मौसम में यह पूल पार्टी प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए खुशियों की सौगात साबित हुई जबकि प्लास्टिक के बने छोटे-छोटे स्विमिंग पूल में नन्हें-मुन्हें छात्रों को हँसते-खिलखिलाते व इठलाते हुए देखना सभी के लिए बड़े ही आनन्द व उल्लास का अवसर साबित हुआ।

रीजनिंग ओलम्पियाड में सीएमएस छात्र को अन्तर्राष्ट्रीय द्वितीय रैंक

पूल पार्टी का उद्देश्य चिलचिलाती धूप में नन्हें-मुन्हें बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के साथ ही उनमें मन-मस्तिष्क में खुशनुमा यादों को सहेजना था। इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया गया कि छोटे बच्चे ऊर्जावान और हाइड्रेटेड रहें तथापि ताजे फलों के जूस के साथ पानी में मस्ती करना बच्चों में उत्साह का संचार कर रहा था।

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

इस अवसर पर जहां एक ओर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने साथ मिलकर रेत के महल बनाये तो वहीं दूसरी पानी में गोता लगाने पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए दोस्ती के बंधन को मजबूत किया।सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि छात्रों के दैनन्दिंन जीवन में नया उत्साह जगाते हैं और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।

PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के जान का सौदा किया है, यही है मोदी की गारंटी- अजय राय

श्रीमती चेकर ने कहा कि पूल पार्टी का उद्देश्य नन्हें-मुन्हें छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ावा देना है।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...