Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र ‘आर्किटेक्ट अवार्ड’ से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्र आर्यक यदु ने सिंगापुर इण्टरनेशनल साइंस चैलेन्ज (एस.आई.एस.सी.-2021) में अत्यन्त प्रतिष्ठित ‘आर्किटेक्ट अवार्ड’ अर्जित कर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता नेशनल जूनियर कालेज ऑफ सिंगापुर के तत्वावधान में सम्पन्न हुई।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा एवं भविष्य की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आर्यक ने माइक्रोबायलॉजी (सार्स) विषय पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया एवं इसके अगले चरण में सिंगापुर एवं फिलीपीन्स के प्रतिभागियों के साथ मिलकर वर्ष 2040 की पर्यावरणीय परिस्थितियों एवं चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करते हुए विश्व के जनमानस हेतु स्थायी एवं अनुकूल प्रणाली का डिजाइन और निर्माण प्रस्तुत किया।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...