Breaking News

सीएमएस शिक्षक निकालेंगे जन-जागरण प्रभात फेरी

लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के लगभग 4000 हजार शिक्षक-शिक्षिकाएं व कार्यकर्ता आगामी 2 अक्टूबर, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत जन-जागरण प्रभात फेरी निकालकर सम्पूर्ण देश में स्वच्छता का अलख जगायेंगे, साथ ही दुग्ध धवल खादी वस्त्रों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों को पूरे विश्व में प्रवाहित करेंगे। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झंडी दिखाकर सी.एम.एस. शिक्षकों की प्रभात फेरी को रवाना करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षकों की यह विशाल प्रभात फेरी 2 अक्टूबर, सोमवार को प्रातः 7.00 बजे गोमती नगर विस्तार स्थित मकदूमपुर से प्रारम्भ होगी और रास्ते में सफाई करते हुए सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम पहुँचकर ‘स्वच्छ भारत अभियान समारोह’ में परिवर्तित हो जायेगी। प्रभात फेरी का नेतृत्व सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी, रोशन गाँधी फारूही द्वारा किया जायेगा जबकि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बहुत बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य प्रबुद्ध जन आदि अपनी भागीदारी दर्ज करायेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आडिटोरियम पहुँचकर सी.एम.एस. शिक्षकों की प्रभात फेरी ‘स्वच्छ भारत अभियान समारोह’ में परिवर्तित हो जायेगी, जहाँ बड़े उल्लास व उमंग से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन को स्वच्छ भारत अभियान के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महात्मा गाँधी के ‘स्वच्छता संदेश’ को प्रवाहित किया जायेगा व बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बापू के प्रिय भजन ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’ से किया जायेगा। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान

Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...