Breaking News

8 जनवरी से लखनऊ में “रंगमय छंद” प्रदर्शनी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ चित्रकार मोहम्मद शकील के चित्रों की प्रदर्शनी शीर्षक “रंगमय छंद – क्यूबिस्ट एक्सप्रेसन्स” रविवार को लखनऊ में लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक रविवार, 8 जनवरी 2023 को सायं 3:30 बजे सराका आर्ट गैलरी, होटल लेबुआ माल एवेन्यू में मुख्य अतिथि नवनीत सहगल (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर, उत्तर प्रदेश सरकार) के द्वारा किया जाएगा। इस कला प्रदर्शनी की क्यूरेटर वंदना सहगल हैं।

प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि इस प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकार मोहम्मद शकिल के 15 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। जो 2003 से 2018 तक बनाई गई एक श्रृंखला बद्ध कला कृतियां हैं। जिसका माध्यम तैल और कैनवस है। यह प्रदर्शनी आगामी 5 फरवरी 2023 तक कला प्रेमियों के अवलोकन हेतु लिए चलेगी।

मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन व विटामिन-ए संपूरण की बनाई रणनीति

About Samar Saleel

Check Also

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान में अचानक उठने लगा धुआं; तिरुवनंतपुरम वापस लौटी फ्लाइट

तिरुवनंतपुरम। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में शुक्रवार सुबह उड़ान भरने के दौरान संदिग्ध ...