लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश को मंजूरी दिये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश में गोकसी पर रोक लगेगी बल्कि गोकसी में लगे अपराधियों में भय उत्पन्न होगा।
हिन्दू महासभा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि अभी तक गोकसी करने वाले इस गोवध निवारण अध्यादेश में बदलाव से अब गोकसी पर रोक लग सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक यह अधिनियम लचर होने के कारण गोकसी करने वाले आसानी से बच निकल जाते थे, लेकिन योगी सरकार के इस ठोस कदम से अब ऐसा संभव नहीं होगा।
क्योंकि अब अधिनियम को और सख्त कर दिये जाने से अब गोकसी करने वाले को दस साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना और उनके पोस्टर भी लगाये जायेंगे। हिन्दूवादी नेता श्री त्रिवेदी ने योगी सरकार के इस कदम की सराहना करते हुये मांग उठायी कि प्रदेष में चल रहे अवैध स्लाटर्स हाउस को बंद करने और चल रही गौशालाओं में रह रही गौमाताओं की देखरेख और उनके खानपान में सुधार किया जाये।